CBSE Exams 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट से लेकर फीस तक, चेक करें जरूरी डिटेल
CBSE Exams 2025 Registration: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इससे जुड़े जरूरी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.
CBSE Begins Registration For Class 10-12 Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूलों को एक तय समय के अंदर पंजीकरण पूरा करना है और स्टूडेंट्स की लिस्ट बोर्ड को भेजनी है. स्टूडेंट्स को भी लेट फीस से बचने के लिए तय सीमा के अंदर ही अप्लाई करना है. रजिस्ट्रेशन कल यानी 5 सितंबर से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 है.
नहीं लगेगी लेट फीस
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म अगर तय समय के अंदर भर दिया जाता है तो कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की लेट फीस नहीं देनी होगी. लास्ट डेट 4 अक्टूबर है. इसके बाद कुछ दिन तक और ये सुविधा मिलेगी पर ऐसे में कैंडिडेट्स को लेट फीस चुकता करनी पड़ेगी. जनरल कैंडिडेट्स की फीस 1500 रुपये है, पांच विषयों के लिए. इसके बाद हर अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये प्रति स्टूडेंट, प्रति विषय देने होंगे.
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने और परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर कराने के लिए परीक्षा संगम पोर्ल पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए पोर्टल का पता ये है - parikshasangam.cbse.gov.in. यहां से फॉर्म भरने के साथ ही आप आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं.
इसके बाद शुरू होगा स्कूल का रोल
कैंडिडेट्स जब परीक्षा संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, उसके बाद स्कूलों को इन रजिस्ट्रेशंस को प्रोसेस करना होगा और एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स, बोर्ड तक पहुंचानी होगी. तय समय सीमा के अंदर कैंडिडेट्स को फीस भी भरनी होगी.
कितनी है लेट फीस
ये भी जान लें कि जो स्टूडेंट देख नहीं सकते यानी जो विजुअली इम्पेयर्ड हैं उन्हें फीस नहीं भरनी होगी. अगर कैंडिडेट्स तय समय यानी 4 अक्टूबर तक आवेदन जमा नहीं कर पाते हैं तो वे 15 अक्टूबर के पहले फॉर्म भेज सकते हैं. हालांकि लास्ट डेट निकलने के बाद फॉर्म भरने पर कैंडिडेट्स को 2000 रुपये लेट फीस के रूप में देने होंगे. यानी 4 अक्टूबर के बाद 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जा सकता है पर लेट फीस देनी होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
स्कूल भी ये ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें क्योंकि यहां दिए गए डिटेल आगे तक काम आएंगे. एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर गया तो फिर किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकता. इसलिए बेहतर होगा कि फॉर्म भरते समय सभी डिटेल क्रॉस चेक कर लें. स्टूडेंट भी ध्यान रखें और स्कूल भी कि कहीं कोई गलती न हो. परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी, पक्की तारीख अभी नहीं आयी है.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका, 250 पदों के लिए 14 सितंबर से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI