CBSE Class 10 Maths Exam Last Minute Preparation Tips: आने वाली 12 मार्च को सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10 का मैथ्स का पेपर है. सभी विषयों की तुलना में यह विषय तुलनात्मक कठिन माना जाता है. मैथ्स को लेकर सामान्यता विद्यार्थी शिकायत करते हैं कि पेपर छूट गया या वे पूरा पेपर नहीं कर पाये. इस समस्या से निजात पाने का एक ही तरीका है खूब अभ्यास और टाइम मैनेजमेंट. चूंकि बहुत अभ्यास का समय अब नहीं बचा है, जो आता है बस उसी को पक्का किया जा सकता है. इस समय बेस्ट है लास्ट ईयर्स के क्वेश्चंस पेपर सॉल्व करना.


मैथ्स में सबसे अहम है टाईम मैनेजमेंट –


पेपर हल करने से पहले शुरुआत में मिलने वाले 15 मिनटों का भरपूर प्रयोग करें और पूरे प्रश्न पत्र को ठीक से पढ़ने के साथ ही उसके हर सेक्शन को नियत समय-सीमा में बांट लें. यानी यह सेक्शन इतने मिनट में पूरा करना है. थोड़ा-बहुत ऊपर नीचे होने पर तनाव न लें. उससे कोई दिक्कत नहीं होगी. यहां सीधी बात यह भी है कि जो प्रश्न ज्यादा अंकों के हों, उन्हें महत्व तो दें पर जो आता है उन्हें पहले करके अंक पक्के कर लें. जैसा की हम सभी जानते हैं मैथ्स में स्टेप मार्किंग होती है इसलिये जो सवाल जहां तक कर पायें, उतना जरूर अटेम्पट करें भलें अंत तक न पहुंचें. चूंकि मैथ्स में रफ वर्क भी बहुत होता है, तो इसके लिये अलग पेज इस्तेमाल करें. नीट प्रेजेंटेशन से भी फर्क पड़ता है. ओवर राइटिंग से आंसर समझ में न आने पर अंक कट जाते हैं.


मैथ्स में रखें इन बातों का ख्याल –




  • सबसे पहले फैमिलियर क्वेश्चन चुनें बाद में उन्हें अटेम्पट करें जिनके लिये श्योर नहीं हैं.

  • सवाल हल करते समय स्टेप बाय स्टेप चलें. कोई स्टेप स्किप न करें. स्टेप्स के भी अंक होते हैं.

  • किसी सवाल को हल करते समय फंस जायें तो थोड़ा प्रयास तो करें पर बहुत समय एक ही प्रश्न पर न गंवायें और आगे बढ़ जायें.

  • चूंकि सीबीएसई में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिये थोड़ी भी संभावना दिखे तो क्वेश्चन अटेम्पट जरूर करें.

  • कैलकुलेशन वगैरह को एक बार में फाइनल करते चलें. आखिर में रिचेकिंग का समय नहीं बचता.

  • कोशिश करें कि सिली मिस्टेक्स के चक्कर में अंक न गंवायें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI