सावधान! सोशल मीडिया पर सीबीएसई 2023 परीक्षा की फेक डेटशीट सर्कुलेट, अभी जारी नहीं हुआ शेड्यूल
CBSE Fake News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 2023 परीक्षा की फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बोर्ड ने छात्रों को इस संबंध में सावधान किया है.
CBSE Fake Date Sheet 2023: इस समय हर तरफ अलग-अलग बोर्ड की परीक्षा तारीखें रिलीज होने की खबर आ रही है. सीबीएसई से लेकर सीआईएससीई और यूपी बोर्ड तक किसी दिन किसी बोर्ड की परीक्षा तारीख रिलीज होती है तो किसी दिन डेट जल्द आने की सूचना आती है. ऐसे में कुछ शरारती तत्व मौके का फायदा उठाकर छात्रों को बरगलाने वाली खबरें सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. इसी क्रम में सीबीएसई बोर्ड 2023 परीक्षा की फेक डेटशीट सोशल मीडिया पर जमकर सर्कुलेट हो रही है. इसमें परीक्षा तारीखों का जिक्र है और ये खबर सरासर गलत है.
सीबीएसई ने चेताया छात्रों को
सीबीएसई ने इस बाबत नोटिस जारी करके कहा कि डेटशीट के बहुत से वर्जन सर्कुलेट हो रहे हैं जोकि फेक हैं. एग्जाम शेड्यूल की घोषणा जल्द होगी और पैरेंट्स और स्टूडेंट्स इस बारे में आधिकारिक सूचना आने का इंतजार करें.
इस समय विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साल 2023 परीक्षा की जो डेटशीट सर्कुलेट हो रही हैं वह फर्जी हैं.
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर करें भरोसा
सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट जल्द ही रिलीज होगी और जारी होने के बाद इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही भरोसा करें. किसी और माध्यम से पायी जानकारी पर न खुद यकीन करें और न ही उसे आगे बढ़ाने का काम करें.
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी
सीबीएसई ने हाल ही में दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी की है. सूचना के मुताबिक सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 जनवरी से आयोजित होंगी. वहीं थ्योरी एग्जाम के संबंध में केवल इतनी जानकारी सामने आयी है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. डिटेल्ड शेड्यूल अभी रिलीज नहीं हुआ है. जारी हो जाने के बाद डेटशीट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
यह भी पढ़ें: UP में निकले 17 हजार से अधिक पद के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI