नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं क्लास का कंपार्टमेंट रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. यह रिजल्ट सीबीएसई के वेवसाइट पर उपलब्ध होगी. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर देख सकते हैं. माना जा रहा है कि रिजल्ट आज ही जारी हो सकता है. सीबीएसई ने 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा 2-9 जुलाई तक ली थी. इस परीक्षा के लिए देश भर में 591 केंद्र बनाए गए थे. कुल 73,205 परिक्षार्थियों ने इसमें भाग लिया था.


कैसे करें रिजल्ट चेक


स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड के ऑफिशियल वेवसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: वहां पहुंचकर “CBSE Class 10th compartment result 2019” के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: वेवासइट पर मौजूद बॉक्स को सही तरीके से भरें और क्लिक करें.


स्टेप 4: क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां कि छात्र का रिजल्ट दिखेगा.


बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट 6 मई 2019 को जारी किया था. बोर्ट की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक 91.10 प्रतिशत पिरिक्षार्थी सफल हुए थे. इस बार के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम डिविजन टॉप किया था. यहां का रिजल्ट 99.85 प्रतिशत रहा था.


SBI Clerk Prelims Exam 2019: स्टेट बैंक ने जारी किया कलर्क पद का रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI