CBSE 10th Result 2020, How To Check On Different Platforms: सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आज घोषित होगा. ऐसे में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म्स पर रिजल्ट घोषित किया जाता है. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और cbse.nic.in के अलावा इन तरीकों से भी रिजल्ट देख सकते हैं. दरअसल स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई बार वेबसाइट नहीं खुलती, ऐसे में आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बार भी सीबीएसई बोर्ड दसवीं में कुल 18 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. इसलिए अगर आप वेबसाइट से रिजल्ट नहीं देख पाते हैं तो इन 6 तरीकों से रिजल्ट देखा जा सकता है.


गूगल पर देखें रिजल्ट –




  1. गूगल पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  2. सबसे पहले गूगल सर्च इंजन खोलें और उस पर टाइप करें CBSE 10th Result 2020

  3. जैसे ही आप एंटर बटन दबाएंगे एक नया लॉगइन स्क्रीन खुल जाएगा.

  4. यहां पर अपना सेंटर नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  5. इसके बाद check exam results पर क्लिक कर दें आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं रिजल्ट –




  1. डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  2. सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं

  3. अगले स्टेप में आपको वहां बहुत सारे निर्देश दिखेंगे, इन्हें ठीक से पढ़ें ताकि लॉगइन करके सर्टिफिकेट पा सकें.

  4. इसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगइन विंडो दिखेगी. इस पर सीबीएसई द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा गया यूज़रनेम डालें.

  5. अगर आप पहली बार इसे यूज़ कर रहे हैं, तो आपका पासवर्ड आपकी मां का पहला नाम और आपके रोलनंबर के लास्ट के चार डिजिट होंगे. उदाहरण के लिए, अगर आपकी मां का नाम प्रभा त्रिपाठी है और आपका रोल नंबर 4567890 है तो आपका पासवर्ड होगा प्रभा7890.

  6. आप अपना आधार नंबर डालकर भी वैरीफिकेशन करवा सकते हैं.

  7. सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


माइक्रोसॉफ्ट पर चेक करें रिजल्ट –




  • माइक्रोसॉफ्ट पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन तलाशें.

  • माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और खोलें.

  • यहां आपसे मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्टर होने के लिए कहा जाएगा.

  • रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सीधे हाथ पर आप अपना सीबीएसई का रिजल्ट देख सकते हैं.

  • इस पर क्लिक करेंगे तो एक लॉगइन विंडो खुलेगी.

  • यहां अपना क्लास सेलेक्ट करें और स्कूल कोड, सेंटर कोड, एडमिट कार्ड आईडी, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

  • यह सब कुछ जैसे ही सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट दिख जाएगा.


उमंग एप पर ऐसे देखें रिजल्ट –




  • उमंग पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर 10th/12th टैब दिखायी देगी उस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Results सेक्शन पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नयी विंडो खुल जाएगी.

  • यहां अपना क्लास, साल, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • इन तरीकों के अलावा आईवीआरएस और एसएमएस से भी रिजल्ट देखा जा सकता है.


CBSE 10th Result 2020 Live Updates: किसी भी वक्त जारी हो सकता है CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस Direct लिंक से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI