CBSE: सीबीएसई ने जारी किए क्लास 10वीं की साइंस परीक्षा के लिए सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड
CBSE Sample Paper: छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट पर सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई (CBSE) ने सैंपल पेपर के साथ ही बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है.
CBSE Science Sample Paper 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर (Sample Paper) जारी किए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई ने सैंपल पेपर के साथ ही बोर्ड परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है. इस लेख में हम आपको सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान सैंपल पेपर 2022 और इसकी मार्किंग स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान सैंपल पेपर परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में छात्रों की सहायता करेगा. सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान परीक्षा का पेपर तीन घंटे का होगा. छात्रों की सुविधा के लिए, हमने आपको उनकी मार्किंग स्कीम के साथ सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक दिया है.
सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम
- प्रश्न पत्र में 5 खंडों में 39 प्रश्न होंगे.
- सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. हालाँकि, कुछ प्रश्नों में एक आंतरिक विकल्प दिया जाएगा. छात्रों को इन प्रश्नों में से किसी एक को ही हल करना होगा.
- खंड ए में 20 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा.
- खंड बी में 6 अति लघु प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक के लिए 02 अंक दिए जाएंगे. इन सवालों के जवाब 30 से 50 शब्दों में होने चाहिए.
- खंड सी में 03 अंकों के 7 लघु उत्तरीय प्रश्न होते होंगे. इन सवालों के जवाब 50 से 80 शब्दों में होने चाहिए
- खंड डी में 3 लॉन्ग आंसर प्रश्न होते होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 05 अंक मिलेंगे. इन प्रश्नों के उत्तर 80 से 120 शब्दों में होने चाहिए.
सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली है. उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित मार्किंग स्कीम के साथ विषयवार (Subjectwise) सीबीएसई 10वीं व 12वीं सैंपल पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Direct Link: CBSE Class 10 Science Sample Paper
Direct Link: CBSE Class 10 Science Marking Scheme
ये भी पढ़ें-
FMGE: एफएमजीई फॉर्म करेक्शन विंडो खुली, 10 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन में सुधार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI