CBSE History Sample Papers 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मार्किंग स्कीम के साथ सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए इतिहास के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से हिस्ट्री के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास के सैंपल पेपर और इसकी मार्किंग स्कीम के बारे में बताने वाले हैं. सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास के सैंपल पेपर छात्रों को परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम जानने में मदद करेंगे.
सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास की परीक्षा के पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा 80 अंकों की होगी. छात्र सीबीएसई कक्षा 12 के सैंपल पेपरों के माध्यम से परीक्षा के फॉर्मैट, कवर किए गए विषयों और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जान सकते हैं.
सीबीएसई कक्षा 12 इतिहास सैंपल पेपर: मार्किंग स्कीम और अन्य जानकारी
- पेपर में पांच खंड शामिल होते हैं - ए, बी, सी, डी, और ई
- पेपर में 34 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे.
- खंड ए – 1 से 21 तक के प्रश्न 1 अंक के मल्टी चॉइस क्वेशचन होंगे.
- खंड बी – 22 से 27 तक के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिनमें से हर प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 60-80 शब्दों से देना होगा.
- खंड सी – 28 से 30 तक के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे, इनके लिए 8 अंक निर्धारित हैं. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 300-350 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए.
- खंड डी – 31 से 33 तक के प्रश्न सोर्स आधारित प्रश्न होंगे, जिनमें तीन उप प्रश्न हैं और प्रत्येक के 4 अंक तय हैं.
- खंड-ई – प्रश्न संख्या 34 नक्शा आधारित प्रश्न है, जिसके लिए 5 अंक तय हैं. मानचित्र को उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न करना होगा.
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से संबंधित मार्किंग स्कीम के साथ विषयवार सीबीएसई 10वीं 12वीं के सैंपल पेपर्स भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI