CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित,यहां देखें Result
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. इन परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देखा जा सकता है. इसके अलावा रिजल्ट google.com पर भी देखें जा सकेंगे.
नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. देश के लगभग 12 लाख बच्चों ने एग्जाम के रिजल्ट अब आ चुके. इन परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है. इसके अलावा रिजल्ट के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने सीबीएसई के साथ साझेदारी की है. ऐसे में छात्र 12वीं के परिणाम google.com पर भी आसानी से देख पाएंगे. इस साल 83.01% छात्र परीक्षा में सफल रहे हैें और लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार इस ज्यादा छात्र सफल रहे हैं. पिछली बार 82.02% छात्र पास हुए थे.
नोएडा सेक्टर 132 स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव ने 499/500 अंक यानी 99.8% के साथ टॉप किया है, दूसरे नंबर पर वसुंधरा स्थित एसएजे स्कूल की अनुष्का चंद्रा ने 498/500 नंबर यानी 99.6% के साथ टॉपर बनी हैं.
कहां-कहां देखें जा सकेंगे नतीजे
इन परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के अलावा cbseresults.nic.in , results.nic.in, और results.gov.in पर देखे जा सकते हैं. कैसे देखें नतीजे?- स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें.
- स्टेप 2: सीबीएसई के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट में छात्र जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस सेक्शन पर जाएं.
- स्टेप 3: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 या सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करने के बाद अपना सीबीएसई 10वीं अथवा 12वीं का रिजल्ट हासिल करें.
- स्टेप 5: आगे के इस्तेमाल के लिए छात्र इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कॉल और मैसेज के जरिए जान सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई नतीजे जानने के लिए फोन और मैसेज की सुविधा दे रहा है. अगर छात्र या माता –पिता इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकते तो वे कॉल या मैसेज के जरिए नतीजे जान सकेंगे. एनआईसी (नेशनल इँफॉर्मेटिक सेंटर) के जरिए नतीजे जाने जा सकते हैं. कॉल करें- दिल्ली की लोकेशन वाले लोग 24300699 नंबर पर कॉल करके रिजल्ट जान सकेंगे. वहीं देशभर के सीबीएसई छात्र 011 – 24300699 नंबर पर कॉल करके नतीजे जान सकेंगे. मैसेज के लिए क्या करें- मैसेज के जरिए भी नतीजे पाए जा सकेंगे. 12वीं के नतीजे के लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएं cbse12 <rollno> <sch no> <center no> लिखें और इसे 7738299899 नंबर पर भेजें.Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI