नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीबीएसई के नतीजे अंतिम परीक्षा के 28 दिन के अंदर जारी किए गये हैं. 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू हुई थी जो पिछले साल की तुलना में पहले शुरू की गई थी. नतीजों की घोषणा आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह में होती है लेकिन यह भी पहले की तुलना में काफी पहले घोषित किया गया है.
ये हैं इस बार के टॉपर्स
इस बार पूरे देश में 500 में से 499 नंबर लाकर डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है. हंसिका को साइकोलॉजी, हिस्ट्री, म्यूजिक वोकल और पॉलिटिकल सब्जेक्ट में 100 में 100 नंबर आए हैं जबकि अंग्रेजी में उन्हें 99 नंबर आए हैं.
इन्होंने बनाई दूसरे नंबर पर जगह
ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद से भाव्या 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. दूसरे नंबर पर इस बार तीन लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है.
18 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया
तीसरे नंबर पर इस बार 18 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है. दिल्ली से नीरज जिंदल और महक तलवार उन 18 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया.
Zone Wise इस तरह रहे नतीजे
सीबीएसई के तिरूवनंतपुरम जोन से 98.20 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए. इसके बाद चेन्नई में 92.93 फीसदी और दिल्ली में 91.87 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए.
राजधानी दिल्ली में ऐसा रहा रिजल्ट
दिल्ली में पिछले साल के 89 फीसदी के मुकाबले पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत इस साल अधिक रहा. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विदेश में स्थित स्कूलों में भी पास होने के प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह पिछले साल के 94.94 फीसदी के मुकाबले इस साल 95.43 फीसदी रहा.
राजनेताओं के बच्चों ने भी किया कमाल का प्रदर्शन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्हें 96.4 फीसदी मार्क्स मिले हैं. इसकी जानकारी केजरीवाल की पत्नी ने ट्वीट कर दी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे को बेस्ट फॉर में 91 फीसदी और अर्थशास्त्र में 94 अंक मिले हैं.
12वीं की परीक्षा में लड़कियां रहीं अव्वल
सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों में लड़कियां, लड़कों के मुकाबले अव्वल रहीं. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 88.70 रहा जो लड़कों के पास होने के प्रतिशत 79.40 के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है. ट्रांसजेंडरों के पास होने का प्रतिशत 83.3 रहा.
परीक्षा में इतने लाख छात्र हुए थे शामिल
कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा में कुल 12.05 लाख छात्र शामिल हुये थे और पास होने के प्रतिशत में 0.39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस बार परीक्षा में कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
CBSE 12वीं रिजल्टः हंसिका शुक्ला पहले स्थान पर, बताया टॉपर होने का राज
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप
यह भी देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI