CBSE Compartment Exam 2020: सीबीएसई यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ने कक्षा-10 और कक्षा-12 की कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई ने इन एडमिट कार्डों को अपने ऑफिशियल पोर्टल cbse.nic.in पर जारी किया है. ऐसे छात्र / छात्राएं जो सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2020 में शामिल होने जा रहे हैं वे अपने एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिसियल पोर्टल cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
10वीं & 12वीं के छात्र / छात्राएं ऐसे करें अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड: कक्षा-10 और कक्षा-12 के छात्र / छात्राएं अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ओफ़िशियल पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड के लिंक को ओपन करें इसके बाद छात्र अपने कक्षा को सेलेक्ट करते हुए अपने आवेदन नंबर, रोल नंबर और नाम इंटर कर सबमिट कर दें .सबमिट करते ही छात्र / छात्रा का एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा. इसके बाद छात्र अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें.
एक नजर कम्पार्टमेंट परीक्षा पर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर 2020 से लेकर 29 सितंबर 2020 तक आयोजित कराई जानी हैं. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की in परीक्षाओं के आयोजन को लेकर 14 सितम्बर 2020 को महत्वपूर्ण फैसला भी आना है. यह फैसला उस दायर याचिका पर आना है जो याचिका छात्रों और उनके अभिभावकों की तरफ से कोरोना महामारी के बीच कराई जाने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा के विरोध में डाली गयी थी.
यहां एक बात दिलचस्प है कि एक तरफ सुप्रीमकोर्ट 14 सितंबर 2020 को इसी मामले पर अपना फैसला सुनाएगा और इसी बीच 14 सितंबर से पहले ही सीबीएसई ने उसी मामले में एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. बता दें कि इस बार कक्षा–10 में 150198 स्टूडेंट्स का कम्पार्टमेंट और कक्षा-12 में कुल 87651 स्टूडेंट्स का कम्पार्टमेंट आया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI