CBSE Class 10, 12 Compartment Exams Date 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी कर दी है. दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं एक दिन यानी 23 अगस्त 2022 से शुरू है और 29 अगस्त को समाप्त होगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 


सीबीएसई ने 22 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे. 12वीं में कुल 92.71 फीसदी और 10वीं में कुल 94.40 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. बोर्ड ने इस साल शैक्षणिक वर्ष को दो भागों में विभाजित किया था. परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया गया था. दोनों ही टर्म में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछें गए थे. जिन छात्रों का 10वीं और 12वीं में कम्पार्टमेंट आई है. वे 23 अगस्त 2022 को देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी वह भाग ले सकते हैं. 12वीं  में 67743 छात्रों को पहले ही कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जा चुका है.


जानें परीक्षा डिटेल्स 
10वीं की परीक्षा 23 अगस्त को गणित की परीक्षा से शुरू होगी और 29 अगस्त को भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी.  बोर्ड द्वारा जारी पहले की अधिसूचना के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षा केवल सब्जेक्टिव मोड में टर्म II पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएगी. छात्रों को सीबीएसई द्वारा प्रदान की गई उत्तर पुस्तिका पर अपने उत्तर लिखने होंगे. 10वीं की अधिकांश परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होंगी, हालांकि कुछ पेपर सुबह 10.30 से 11:30 बजे तक भी होंगे. परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को सभी पेपर में 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा. 


जानें कितने छात्रों को देना होगा कंपार्टमेंट 
इस साल करीब 35 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं के 14 लाख वहीं कक्षा 12वीं के 21 लाख छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे.  इस बार 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है. अब इन 1 लाख सात हजार 689 बच्चों को पास होने के लिए एग्जाम देना होगा.


​DSSSB Admit Card 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


​​Army Agniveer Admit Card 2022: आर्मी अग्निपथ योजना भर्ती के लिए जल्द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI