CBSE Class 12th,10th Compartment Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर दी है. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र स्कूल कोड, रोल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी  का उपयोग करके इन वेबसाइट्स से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


जिन छात्रों का 10वीं और 12वीं में कम्पार्टमेंट आई है. 23 अगस्त 2022 को देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने अब छात्रों से कहा है कि यदि वे अपने परिणाम से खुश नहीं हैं तो अपने स्कूलों को सूचित करें.  12वीं  में 67743 छात्रों को पहले ही कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जा चुका है.  यदि छात्र अपने परिणामों से नाखुश हैं तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं या अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं.


इस साल करीब 35 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं के 14 लाख वहीं कक्षा 12वीं के 21 लाख छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे.  इस बार 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है. अब इन 1 लाख सात हजार 689 बच्चों को पास होने के लिए एग्जाम देना होगा.


इस प्रकार चेक कर पाएंगे नतीजे
स्टेप 1: छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद 10वीं, 12वीं क्लास के नतीजे के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद 10वीं ,12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अंत में रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


CBSE 12th Result: इस साल 92.71 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा, यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़ें


CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 92.71 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI