CBSE Compartment Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दस और बारह की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा के दौरान सभी को इन इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करना होगा. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा, 22 सितंबर से देशभर के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स में आयोजित की जाएगी. यही नहीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं.


महत्वपूर्ण तारीखें –


सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की तारीख – 22 सितंबर से 28 सितंबर 2020


सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 की तारीख – 22 सितंबर से 30 सितंबर 2020


कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर जारी निर्देश –




  • सभी कैंडिडेट अपनी पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर साथ में कैरी करेंगे. ये दोनों ही ट्रांसैपैरेंट बोतल में होने चाहिए.

  • सभी कैंडिडेट मास्क या कपड़े से अपना मुंह और नाक कवर करेंगे.

  • सभी को फिजिकल डिस्टेंस नॉर्म्स फॉलो करने होंगे.

  • पैरेंट्स अपने बच्चों को कोविड नॉर्म्स समझाएंगे.

  • पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उनका बच्चा बीमार न हो.

  • एग्जाम सेंटर में दिए गए निर्देश कैंडिडेट्स को कड़ाई से मानने होंगे.

  • एडमिट कार्ड पर दिए इंस्ट्रेक्शंस कैंडिडेट्स को फॉलो करने होंगे.

  • कैंडिडेट्स को आंसर बुक दस से सवा दस के बीच में बांट दी जाएगी और परीक्षा डेटशीट के हिसाब से होगी.

  • प्रश्न-पत्र सवा दस पर दे दिया जाएगा.

  • सवा दस से साढ़े दस तक कैंडिडेट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ना होगा.

  • साढ़े दस पर वे उत्तर लिखना शुरू करेंगे.

  • थ्योरी के साथ ही वे स्टूडेंट्स जो प्रैक्टिकल में फेल हो गए हैं उनकी भी परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी.

  • जिस विषय में प्रैक्टिकल है, उसके थ्योरी पेपर में वही कैंडिडेट बैठ सकते हैं जो प्रैक्टिकल में पास हैं.

  • प्राइवेट कैंडिडेट्स की परीक्षा भी इन्हीं टेस्ट सेंटर्स पर होगी अगर उन्हें अलग से इसके बारे में सूचना नहीं दी गई है.

  • प्राइवेट कैंडिडेट्स अपने स्कूल के प्रिंसिपल से थ्योरी एग्जाम सेंटर के बारे में और प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख और समय के विषय में बात कर लें. प्रैक्टिकल एग्जाम 28 सितंबर के पहले पूरे हो जाने चाहिए यानी थ्योरी एग्जाम खत्म होने के पहले.

  • रेग्यूलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम उनके अपने स्कूल में ही होंगे.


NEET 2020 Attendance: एजुकेशन मिनिस्टर ने किया साफ, करीब 90% स्टूडेंट्स ने दी नीट परीक्षा  

IAS Success Story: पहले IPS और फिर IAS, ऐसे बने दीपांकर UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI