CTET 2020: CBSE ने आगे बढ़ाई एग्जाम सेंटर चेंज करने की अंतिम तारीख, पढ़ें विस्तार से
Central Board Of Secondary Education ने Central Teacher Eligibility Test 2020 के लिए एग्जाम सिटी चेंज करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर करें बदलाव.
CBSE CTET 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2020 के लिए एग्जाम सिटी चेंज करने की सुविधा 26 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी है. इस साल के सीटीईटी टेस्ट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभी भी एग्जाम सिटी जहां से वे पेपर देना चाहते हैं को बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – ctet.nic.in.
इस बारे में नोटिस जारी करके सीबीएसई ने कहा है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि जिस कैंडिडेट ने जहां के लिए आवेदन फॉर्म में भरा है, उसे वही शहर एलॉट किया जाए लेकिन कुछ विषम परिस्थितियों में शहर बदला भी जा सकता है. कुल मिलाकर कैंडिडेट्स को दूसरे शहर जाने के लिए भी खुद को तैयार रखना होगा.
बढ़ाई गई है शहरों की संख्या –
पहले सीटीईटी परीक्षा 2020, 05 जुलाई को देश के 112 विभिन्न शहरों में आयोजित होनी थी. लेकिन बाद में कुछ कारणों से इसे आगे बढ़ाना पड़ा. नये शेड्यूल के अनुसार अब यह परीक्षा 31 जनवरी 2021 को देश के 135 विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी. पहले की तुलना में शहरों की संख्या बढ़ा दी गई है. यही नहीं परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन होगा.
ऐसे करें बदलाव –
एग्जाम सिटी में बदलाव करने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Click here for Exam City Correction’.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे डिटेल्स आपको बताई गई जगह पर डालने होंगे.
- सभी डिटेल्स भरकर साइन-इन का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सीबीएसई सीटीईटी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- जो भी बदलाव आप चाहते हैं, इस स्टेज पर कर लें और फाइनल सबमिट का बटन दबा दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI