CBSE CTET 2021 Answer key: 23 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में हुए शामिल, जानें सीटीईटी पेपर-1 & 2 Analysis & आंसर की अपडेट
CBSE Central Teacher Eligibility Test 2021: सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुप्रतीक्षित केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 14वां संस्करण 31 जनवरी को संपन्न हो गया. सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 में करीब 23 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए.
CBSE Central Teacher Eligibility Test 2021 Question Paper 1&2 Answer key Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण आयोजन देशभर के 135 शहरों में बनाए गए 3938 परीक्षा केंद्रों किया गया. सीबीएसई के सचिव और निदेशक (CTET - सीटीईटी) अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक़, सीटीईटी 2020 की परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए कुल 146 शहर समन्वयकों, 3938 केंद्र अधीक्षकों, 5900 प्रेक्षकों और 789 सीबीएसई अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गई थी.
सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 में कुल मिलाकर 22,97,062 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिसमें 12,19,220 कैंडिडेट्स पेपर-1 में और 10,77,842 कैंडिडेट्स पेपर- 2 में शामिल हुए थे. सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का विवरण निम्नवत है.
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स का विवरण
दोनों प्रश्नपत्रों के लिए कैंडिडेट्स (प्रश्नपत्र- 1 और प्रश्नपत्र -2) - 3058974
कुल पंजीकृत कैंडिडेट्स: 1844170
प्रश्नपत्र-1 के लिए अभ्यर्थी
( कक्षा 1 से 5 तक)- 1611423
प्रश्नपत्र-2 के लिए अभ्यर्थी
(कक्षा 6 से 8 तक) - 1447551
शामिल कैंडिडेट्स का विवरण
परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स: 22,97,062
- प्रश्नपत्र-1 में शामिल हुए कैंडिडेट्स - 1219220
- प्रश्नपत्र-2 में शामिल हुए कैंडिडेट्स - 1077842
- दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अभ्यर्थी - 2297062
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 (CTET- 2020) रिजल्ट अपडेट
बताया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित 14वीं सीटीईटी 2021 की परीक्षा की उत्तर कुंजी और रिजल्ट फरवरी माह में जारी कर दिया जाएगा. हालांकि CTET- 2020 आंसर की और रिजल्ट किस तारीख और किस समय जारी किया जाएगा. इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. सीबीएसई द्वारा CTET- 2020 रिजल्ट खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर -1 का बाल विकास और पेडागाजी सेक्शन सरल था. जबकि इंग्लिश और मैथ का सेक्शन के प्रश्नों का लेवल मोडरेट था. वहीँ पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों की प्रकृति कठिन रही. परीक्षार्थियों ने बताया कि ओवर आल देखा जाये तो पेपर मोडरेट था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI