CTET Exam Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के संबंध में सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि सीटेट का 16वां संस्करण, इसी साल दिसंबर (December) के महीने में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, परीक्षा की अंतिम तारीख के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. इस विषय पर भी निर्णय जल्द ही ले लिया जाएगा. परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा. कोई भी उम्मीदवार सीटेट की अधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है.


इस परीक्षा को देशभर में कुल 20 भाषाओं में करवाया जाएगा. इसके तहत प्राथमिक कक्षा और उच्च प्राथमिक कक्षा (Primary Class & Upper Primary Class) के लिए दो परीक्षाएं आयोजित की जाती है. इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, एवं सेंटर का नाम जल्द ही दिया जाएगा. उम्मीदवार ctet.nic.in पर मौजूद  नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
सीटेट की परीक्षा (CTET Exam) में बैठने के लिए ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जिसमें 1000 रुपये प्रथम पेपर के लिए, वहीं उतने ही रुपये दूसरे पेपर के लिए हैं. एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों से पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 500-500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इसके अलावा एक साथ दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का शुल्क चुकाने होंगे. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


ICAI CA Final Result 2022: आईसीएआई ने जारी किया CA फाइनल का रिजल्ट, आसान स्टेप्स के जरिए चेक करें नतीजे


​​SSC CGL Final Answer Key: एसएससी ने जारी की सीजीएल टियर 1 परीक्षा की आंसर की, यहां से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI