CBSE CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिसंबर में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 24 नवंबर को खत्म हो जाएगी. जबकि उम्मीदवार 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के मध्य आयोजित होगी. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा. परीक्षा की तारीख के बारे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा. CTET केंद्र सरकार की ओर से संचालित स्कूलों के लिए शिक्षकों - पीआरटी (कक्षा 1 से 5) और टीजीटी (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है. यह स्कोर अब हमेशा के लिए मान्य है और शिक्षा का अधिकार, आरटीई अधिनियम के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है.
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए ऑफलाइन मोड में किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में ही करना होगा. इस एग्जाम के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये तय किया गया है.
ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: फिर मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI