CBSE Releases CTET 2022 Exam Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी 2022 का विस्तृत शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन आज यानी 28 दिसंबर 2022 दिन बुधवार से लेकर 07 फरवरी 2023 तक होगा. एग्जाम देशभर के शहरों में अलग-अलग केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.


ये हैं एग्जाम डेट


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा 28 और 29 दिसंबर 2022, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी 2023 और 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 फरवरी 2023 के दिन आयोजित होगी. कैंडिडेट अपनी परीक्षा की तारीख चेक करने के लिए सीटीईटी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं. यहां से उन्हें अपनी परीक्षा की तारीख और शहर के विषय में जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.


एडमिट कार्ड से मिलेगी डिटेल में जानकारी


बोर्ड ने इस बाबत जो नोटिस जारी किया है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि एग्जामिनेशन सेंटर, एग्जाम शिफ्ट और टाइम आदि के बारे में डिटेल में जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी. प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को परीक्षा से केवल दो दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. इस प्रवेश पत्र में एग्जाम को लेकर सभी डिटेल्स दिए होंगे.


नहीं होगा कोई बदलाव


बोर्ड ने नोटिस में ये भी साफ किया है कि एग्जाम सिटी, एग्जामिनेशन सेंटर या एग्जाम डेट को लेकर कोई भी बदलाव किसी भी सूरत में बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा. बेहतर होगा कैंडिडेट इस बारे में बोर्ड से संपर्क न करें.


28 और 29 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और उम्मीदवार अभी भी इन्हें सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.


CTET Notification


यह भी पढ़ें: CBSE प्रैक्टिकल एग्जाम का डिटेल शेड्यूल जारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI