कल जारी होंगे CTET 2023 के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
CTET 2023 Admit Card: सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड कल जारी किए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
CTET 2023 Admit Card Tomorrow: जिन उम्मीदवारों ने इस साल सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बढ़िया खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कल सीटीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद वह उसमें अपना नाम, पर्सनल डिटेल, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, पाली का समय, परीक्षा का शहर और परीक्षा केंद्र जरूर चेक कर लें. इस साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त, रविवार को किया जाएगा. यह एग्जाम ओएमआर मोड में होगा. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
वह उम्मीदवार जो क्लास 1 से लेकर पांच तक पढ़ाने के इच्छुक हैं उन्हें पेपर I देना होगा. जबकि पांचवी से आठवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को पेपर II देना होगा. वहीं जो उम्मीदवार दोनों लेवल यानी कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे.
किस तरह डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे CTET 2023 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगे लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI