CBSE Opens Edit Window For CTET 2024 Applications: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीबीएसई सीटीईटी के लिए आवेदन किया हो और अपने एप्लीकेशन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, वे तय तारीख के अंदर ऐसा कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ खास एरिया हैं जहां पर करेक्शन किया जा सकता है, जिसका डिटेल हम आगे साझा कर रहे हैं.


इस वेबसाइट से करें करेक्शन


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – ctet.nic.in. यहां से एप्लीकेशन में करेक्शन भी किया जा सकता है और परीक्षा के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है. आगे के अपडेट भी आप यहीं से पता कर सकते हैं.


ये है लास्ट डेट


ये भी जान लें कि सीबीएसई सीटीईटी के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो कल यानी 8 अप्रैल के दिन खुली है. ये सुविधा 12 अप्रैल 2024 तक उपलब्ध रहेगी. इस तारीख के पहले ही एप्लीकेशन में जो करेक्शन करना चाहते हैं, वे कर लें बाद में मौका नहीं मिलेगा.


इन एरिया को कर सकते हैं एडिट


एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का फायदा उठाकर आप जिन एरिया में सुधार कर सकते हैं, वे इस प्रकार हैं – कैंडिडेट का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, नेशनेलिटी, डीओबी, इम्प्लॉयमेंट स्टे्टस, कैटेगरी, एड्रेस, मोबाइल नंबर, पेपर, पेपर 2 के विषय, शैक्षिक योग्यता, एग्जाम सेंटर की च्वॉइस, लैंग्वेज – I, संस्थान का नाम.


ऐसे करें आवेदन में सुधार



  • आवेदनों में सुधार करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.

  • यहां एप्लीकेशन करेक्शन का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन वगैरह डालें और साइन इन करें.

  • अब जो करेक्शन करने हैं, वो कर दें. वहां दिए निर्देश जरूर पढ़ लें और ‘Proceed’ का बटन दबा दें.

  • जरूरी बदलाव करें, उन्हें क्रॉस चेक करें और सबमिट का बटना दबा दें.


इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदनों में सुधार


यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 के लिए फिर से पंजीकरण शुरू, अब इस तारीख तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI