(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE CTET 2024: सीबीएसई ने शुरू की CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, ये करें अप्लाई
CTET 2024: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
CBSE CTET 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर 2023 है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को करेगा. जनवरी सत्र में होने वाली परीक्षा का देश भर के 135 शहरों में होगी. ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी एग्जाम के दो पेपर होंगे, जिनमें पेपर 1 और 2 शामिल है. ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. बताते चलें कि हर सवाल एक नंबर का होगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
सीटीईटी पेपर I के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास किया हुआ होना चाहिए. एग्जाम में शामिल होने के लिए दो साल की D.El.Ed परीक्षा में पास होना जरूरी है. जबकि II पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. अभ्यर्थी को बीएड पास भी होना चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
पेपर I का आयोजन क्लास 01 से लेकर 05 तक के लिए शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा. वहीं, पेपर II क्लास 06 से लेकर 08 के लिए शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है. जो उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है.
यह भी पढ़ें- एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI