CBSE CTET Admit Cards 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए सीटेट परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस दिन होगी परीक्षा
CBSE CTET: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE CTET Admit Cards 2021 Released: जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक बनने का सपना देखते हुए सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2021 के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जा सकते हैं और सीबीएसई सीटेट 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा से पहले एक प्रिंट आउट (Printout) लें. सीबीएसई सीटेट 2021 परीक्षा 17 जनवरी और 21 जनवरी 2022 को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करेगा. परीक्षा 17 जनवरी को एक पाली में और 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. सीबीएसई की ओर से पहले यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को होनी थी. लेकिन तकनीकी समस्या के चलते 16 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट में होने वाले सीटेट पेपर-2 और 17 दिसंबर को होने वाले दोनो पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद बोर्ड ने संशोधित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था.
IAS Success Story: यूपीएससी में कई बार हुए फेल, लेकिन नहीं छोड़ी उम्मीद और Krishan Kumar Singh बने आईएएस अफसर
सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://ctet.nic.in/ पर जाएं.
- 'डाउनलोड एडमिट कार्ड सीटेट दिसंबर 2021' पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- 'सबमिट' पर क्लिक करें.
- आपका सीबीएसई सीटेट 2021 प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI