CBSE CTET Answer Key 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड अब किसी भी समय सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 की आंसर-की रिलीज कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सेंट्रल बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा दी हो, वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in. यहां से अपडेट्स भी पता किए जा सकते हैं और रिलीज होने के बाद आंसर-की भी डाउनलोड की जा सकती है.


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत


ये भी जान लें कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालने के बाद ही आप आंसर-की डाउनलोड कर पाएंगे. पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की अब किसी भी समय जारी की जा सकती है.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई के दिन देशभर के 136 शहरों में हुआ था. पेपर दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था. पहली शिफ्ट थी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. इस शिफ्ट में पेपर टू लिया गया था. दूसरी शिफ्ट थी दोपहर में 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की. इस शिफ्ट में पेपर 1 लिया गया था.


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर-की



  • सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर आपको आंसर-की का लिंक दिखेगा (ऐसा आंसर-की रिलीज होने के बाद होगा). इस पर क्लिक करें.

  • अब जो नया पेज खुले इस पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और डीओबी डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपको आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और अपने आंसर मैच कर लें.

  • इस बारे में कोई भी अपडेट या आगे की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

  • यहां से आपको सारे अपडेट मिल जाएंगे.


कर सकते हैं ऑब्जेक्शन


ये आंसर-की प्रोविजनल है जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी जाएगी. आपत्ति के लिए कैंडिडेट्स को प्रति सवाल के हिसाब से 1000 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी प्रवेश परीक्षाओं की तुलना में ये शुल्क काफी ज्यादा है और इससे जुड़ी दूसरी जरूरी सूचना ये है कि ये शुल्क नॉन-रिफंडेबल है. यानी अगर आपका उत्तर सही भी निकलता है तो पैसे वापस नहीं होंगे.


पिछले साल कब हुई थी जारी


पिछले साल सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी के दिन किया गया था और प्रोविजनल आंसर-की 7 फरवरी को रिलीज हुई थी. इस हिसाब से कैलकुलेट करें तो इस साल की आंसर-की भी अब किसी भी समय जारी हो सकती है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: नीट यूजी के सेंटरवाइज रिजल्ट पर भी उठे सवाल, इतने स्टूडेंट्स को मिले 650 से भी ज्यादा अंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI