CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के पेपर 1, 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे,वह आधिकारिक वेबसाइट
ctet.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी आंसर की चेक कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 सत्र की आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों की स्कैन की गई OMR शीट भी उपलब्ध कराई गई है ताकि वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकें.
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है. इसके लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो यह राशि अभ्यर्थी के उसी अकाउंट में वापस कर दी जाएगी जिससे भुगतान किया गया था.
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देशभर में 14 और 15 दिसंबर 2024 को किया गया था. परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आंसर-की के माध्यम से अपने उत्तरों का सत्यापन कर सकते हैं.
सीटीईटी का महत्व
सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा दो बार आयोजित करता है. इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों सहित अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पेपर-1 और पेपर-2 की पात्रता
पेपर-1: इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे.
पेपर-2: इसमें सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के पात्र होंगे.
आंसर-की कैसे चेक करें?
- सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए "CTET Answer Key 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- आंसर-की चेक करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी सेव कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI