CBSE Cancelled CTET 2022 Exam For This Centre In Agra: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट कैंसिल कर दिया है. ये एग्जाम आगरा के एक परीक्षा केंद्र के लिए रद्द किया गया है. दरअसल कुछ टेक्निकल खराबी आने के कारण परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी जिसके बाद इसे कैंसिल करना पड़ा. परीक्षा कैंसिल होने की खबर मिलते ही छात्रों ने जमकर विरोध जताना शुरू कर दिया है और नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दिया है. एग्जाम कैंसिल होने के पीछे वजह तकनीकी बतायी है. जानकारी के मुताबिक सर्वर एरर की वजह से एग्जाम कैंसिल करना पड़ा.


यहां हो रही थी परीक्षा


बता दें कि सीटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन आगरा के एक वनस्थली स्कूल में हो रहा था. इस एग्जाम सेंटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां आ गईं जिसकी वजह से परीक्षा आयोजित नहीं हो पायी. अंत में मजबूरी वश एग्जाम कैंसिल करना पड़ा.


आईटी एक्सपर्ट लगे हैं कोशिशों में


सर्वर में आयी खराबी को दूर करने के लिए आईटी एक्सपर्ट काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक ये समस्या दूर नहीं हो पायी है. पहले भी कोशिश की गई कि परीक्षा कैंसिल न करनी पड़े लेकिन तकनीकी खराबी को सुधारा नहीं जा सका.


छात्रों ने जताया विरोध


इस एग्जाम सेंटर पर 200 छात्र परीक्षा देने आये थे. एग्जाम कैंसिल होने की खबर सुनते ही उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया और नेशनल हाईवे टू को ब्लॉक कर दिया. वे परीक्षा न देने से नाखुश थे. आईटी एक्सपर्ट अभी भी समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.


बड़ी संख्या में छात्र देते हैं परीक्षा


बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में छात्र भाग लेते हैं. इस परीक्षा का आयोजन कई दिनों तक देश भर के अलग-अलग केंद्रों पर किया जाता है. इस बार परीक्षा में किसी प्रकार की समस्या अभी तक नहीं आयी है और ये पहला मामला है जहां तकनीकी खराबी के कारण एग्जाम कैंसिल करना पड़ा. इस एग्जाम को पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स सीबीएसई स्कूलों में टीचर के पद पर नियुक्ति पाते हैं.


यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर पढ़ें ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI