(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE CTET Exam date: जल्द ही जारी हो सकती है सीबीएसई CTET एग्जाम डेट, पढ़ें लेटेस्ट CTET डेटशीट अपडेट
केंदीय माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही CTET परीक्षा के लिए डेट शीट {Exam Schedule} जारी करेगा. सीटेट की परीक्षा तारीख सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
CBSE CTET Exam date 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन {Central Board of Secondary Education-CBSE} जल्द ही CTET परीक्षा के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा कर सकता है. सीटीईटी {CTET} के लिए परीक्षा तिथि को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के अप्लाई किये थे वे परीक्षा तारीख को यहाँ से चेक कर सकेंगें. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताविक सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी थी. परन्तु कोविड-19 महामारी के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
इसके लिए सीबीएसई ने 25 जून 2020 को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा {CTET} – जुलाई 2020 के 14वें एडिशन को 5 जुलाई को आयोजित किया जाना था जिसे स्थगित कर दिया गया है. स्थितियां सामान्य होने पर इस परीक्षा की परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी.
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा {Central Teacher Eligibility Test} एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. यह वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.-एक जुलाई में और दूसरी दिसंबर में कराई जाती है. इस साल कोरोना वायरस कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा {Central Teacher Eligibility Test} में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर कक्षा 1- 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने केलिए तथा पेपर 6 से 8 तक बच्चे को पढ़ाने के लिए होता है. जिन्हें प्राईमरी के में शिक्षा बनना है उन्हें पेपर –I और जिन्हें उच्च प्राइमरी में शिक्षक बनना है उन्हें पेपर –I & II की परीक्षा देनी होगी.
सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam Date) उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट्स केंद्रीय विद्यालय {KV}, जवाहर नवोदय विद्यालय {JNV} के साथ किसी अन्य केंद्रीय सरकारी विद्यालयों और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI