CBSE CTET July 2023: जुलाई परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए फीस से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल
CBSE CTET July 2023 Registration: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीबीएसई सीटीईटी जुलाई परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म.
CBSE CTET July 2023 Registration Begins: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो सीबीएसई के सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ये सीटीईटी का 17वीं एडिशन है. सीटीईटी जुलाई परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in.
ये है आवेदन की लास्ट डेट
सीबीएसई सीटीईटी जुलाई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 मई 2023 है. हालांकि कैंडिडेट्स 27 मई 2023 तक आवेदन शुल्क भर सकते हैं. ये ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट है.
कितना देना होगा शुल्क
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ये फीस पेपर वन की है, वहीं दोनों पेपर देने के लिए फीस 1200 रुपये है.
एससी, एसटी और डिफरेंटली एबेल्ड कैंडिडेट्स के लिए एक पेपर की फीस 500 रुपये और दोनों पेपरों की फीस 600 रुपये है. ये भी जान लें कि जो कैंडिडेट्स पहले आवेदन कर देंगे और फीस भी जमा कर देंगे उन्हें एग्जाम सिटी चुनते समय प्रायॉरिटी दी जाएगी.
कैसा होगा पेपर पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर वन और पेपर टू. पेपर वन उनके लिए है जो प्राइमरी क्लास के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं यानी क्लास 1 से 5. और पेपर टू उन कैंडिडेट्स के लिए है जो अपर प्राइमरी क्लास को पढ़ाना चाहते हैं यानी क्लास 6 से 8. आप अपनी च्वॉइस के मुताबिक पेपर सेलेक्ट कर सकते हैं. इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होते हैं. अगर आप क्लास 1 से लेकर 8 तक पढ़ाना चाहते हैं तो दोनों पेपर दे सकते हैं. दोनों पेपरों में 150 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चचंस आते हैं.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसी भी समय जारी हो सकता है JEE Mains सेशन 2 का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI