CBSE Class 12 Exam Date Sheet 2021: सीबीएसई की कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2021 का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 का विस्तृत टाइम टेबल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीटर हैंडल और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. सीबीएसई डेट शीट 2021, 2 फरवरी 2021 को जारी की गई है. बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के लिए जारी विस्तृत टाइम टेबल का देखने साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि सीबीएसई की कक्षा 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच में पर्याप्त समय दिया गया है. स्टूडेंट्स इस गैप को यदि सही स्ट्रेटजी के साथ उपयोग करें तो वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा का पहला पेपर 4 मई को अंग्रेजी का होगा. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस का पेपर 19 मई 2021 सुबह की पाली में होगा. इसी प्रकार संस्कृत इलेक्टिव, संस्कृत कोर की परीक्षा 21 मई 2021 को दोपहर की पाली में वहीं समाजशास्त्र का पेपर 28 मई 2021 को सुबह की पाली में होगा.

वहीं फिजिक्स & अप्लाइड फिजिक्स की परीक्षा 13 मई को और 18 मई को केमेस्ट्री की परीक्षा है, 24 मई 2021को बायोलॉजी की परीक्षा तथा 1 जून 2021 को मैथ्स, अप्लाइड मैथ्स की परीक्षा होगी.

तारीख विषय का नाम तारीख विषय का नाम
 4 मई 2021 अंग्रेजी 25  मई 2021 इकोनॉमिक्स
 5 मई 2021 टैक्सेशन, म्यूजिक वोकल 28 मई 2021 सोशियोलॉजी
 8 मई 2021 फिजिकल एजुकेशन  29 मई 2021 कंप्यूटर साइंस (न्यू, ओल्ड), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
 10 मई 2021 इंजीनियरिंग ग्राफिक्स,मीडिया, शॉर्ट हैंड  31 मई 2021 हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
 12 मई 2021 बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 1 जून 2021 मैथमेटिक्स और एप्लायड मैथमेटिक्स
 13 मई 2021 फिजिक्स और एप्लायड फिजिक्स 2 जून 2021 ज्योग्राफी
 15 मई 2021 रिटेल और मास मीडिया स्टडीज 3 जून 2021 वेब एप्लिकेशन, टूरिज्म
 17 मई 2021 एकाउंटेंसी 5 जून 2021 साइकोलॉजी
 18 मई 2021 केमिस्ट्री 7 जून होम साइंस
 19 मई 2021 पॉलिटिकल साइंस 10 जून हिस्ट्री
 21  मई 2021 संस्कृत 11 जून एंटरप्रेन्योरशिप, बायोटेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी और इंफो साइंस, ब्यूटी और वेलनेस, एग्रीकल्चर
24 मई 2021 बायोलॉजी,

 परीक्षाओं के बीच मिले समय में बनाएं स्ट्रेटजी और लायें अच्छे मार्क्स

स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे सीबीएसई की विस्तृत टाइम टेबल को देखकर अपने विषयों के पेपरों की परीक्षा के बीच जो समय मिला है उसे नोट कर लें. उसके बाद वे इस गैप के लिए स्टडी की स्ट्रेटेजी बनाएं. इस दौरान पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर को अवश्य हल करें. पढ़े हुए पोर्शन को अवश्य दोहराएँ. जिन चैप्टर से अधिक सवाल पूछे जाते हैं उनको दोहराने में अधिक समय दे. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का तनाव न लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI