CBSE Date Sheet 2022 for First Term for Class 10, 12: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2022 में होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए जल्द ही डेटशीट जारी कर सकता है. आपको बता दें कि सभी स्कूलों में साल 2022 में होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का पहला टर्म 15 नवंबर 2021 से शुरू होगा. इस संबंध में बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक डेटशीट जारी कर देगा जिसे छात्र cbse.gov.in वेब साइट पर देख सकेंगे.
इस साल कोरोना के हालात को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि वह बोर्ड एग्जाम को दो टर्म में बांट देंगे. 50% syllabus का एग्जाम 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच में होगा. यह एग्जाम MCQ (Multiple Choice Question) पर होगा और सभी छात्रों को OMR शीट फील करना होगा. वहीं दूसरे टर्म के एग्जाम को मार्च-अप्रैल 2022 में conduct कराया जाएगा. यह एक लिखित पेपर होगा जो 2 घंटे का होगा. दोनों टर्म के नंबर को मिलाकर सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
आपको बता दें कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले टर्म की डेट शीट सीबीएसई जल्द ही जारी करेगी. अभी तक इस मामले पर बोर्ड ने किसी तरह का ऑफिसियल नोटिस नहीं जारी किया है लेकिन 15 अक्टूबर से पहले नोटिस जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ स्कूल भी सीबीएसई के ऑफिशल नोटिस का इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह परीक्षा ऑफलाइन मोड द्वारा जारी conduct कराया जाएगा और सभी छात्रों को यह परीक्षा अपने स्कूल से ही देनी होगी. बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को OMR शीट और प्रश्न पत्र दिया जाएगा. यह अभी तक बोर्ड द्वारा नहीं बताया गया है कि आंसर की बोर्ड द्वारा दिए जाएंगे या स्कूल.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI