CBSE Date sheet Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के टर्म I परीक्षा की वायरल डेटशीट को फर्जी (Fake) बताया है. बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक डेटशीट जारी नहीं की है. बोर्ड ने छात्रों से सोशल मीडिया पर वायरल डेटशीट से कंफ्यूज ना होने को कहा है. हालांकि बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया कि डेटशीट कब तक जारी की जाएगी. छात्रों को डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. 


ट्वीट कर सीबीएसई ने यह कहा


सीबीएसई ने ट्वीट कर इस वायरल डेटशीट को फर्जी बताया है. सीबीएसई ने ट्वीट किया, "सीबीएसई के संज्ञान में आया है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को भ्रमित करने के लिए नवंबर 2021 में आगामी टर्म 1 परीक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेट शीट प्रसारित की जा रही है. यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है."






सीबीएसई के मुताबिक पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बोर्ड का कहना है कि 10वीं कक्षा के 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन को भी दस-दस अंकों में विभाजित किया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के लिए इसे 15- 15 अंकों के दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दो चरण में आयोजित की जा रही हैं. 


इस बार बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा. पहले यह समय 15 मिनट का था। पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे. पहले सत्र की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जा रही हैं. इनकी अवधि 90 मिनट होगी. हालांकि परीक्षा का रिजल्ट मार्च अप्रैल में होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा. दरअसल सीबीएसई बोर्ड पहले ही 10वीं एवं 12वीं कक्षा का सिलेबस दो हिस्सों में बांट चुका है. 


देश भर के सीबीएसई स्कूलों ने अगले महीने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का डेटा यानी लिस्ट आफ केंडिडेटस (एलओसी) तैयार कर ली हैय देशभर के ऐसे सभी स्कूल जो सीबीएसई से एफिलिएटिड है उन्हें अपने छात्रों की आधिकारिक एलओसी सीबीएसई के संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः CBSE CTET 2021 Registration: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, ऐसे करें आवेदन


NABARD Result 2021: नाबार्ड ग्रेड ए और बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI