नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जनवरी में 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी कर देगा. इसकी जानकारी खुद सीबीएसई के एक अधिकारी ने दी. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकती है. पिछले साल के मुकाबले बोर्ड ने एक महीने पहले परीक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है.


बोर्ड के मुताबिक यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र संबंधित हायर कोर्स के लिए नए सत्र शुरू होने से पहले परिणाम जारी कर दिया जाए. ऐसा होने से छात्रों को एडमिशन के दौरान मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर भी डाला जाएगा. सीबीएसई ने सभी विषयों के नंबर पैटर्न जारी कर दिए हैं.


बोर्ड की ओर से जारी नए सर्कुलर के मुताबिक 10वीं में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल व थ्योरी मिलाकर 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. लेकिन, 12वीं में ऐसा नहीं है.


12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. 12वीं परीक्षा में 70 नंबर वाले विषय में 23 और 80 नंबर वाले विषय में 26 अंक लाना जरूरी होगा.


बिहार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं परीक्षा की डेट रिलीज की, जानें- कब किस सबजेक्ट का है एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI