CBSE 10th 12th Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कहा है कि वह बोर्ड की बाकी बची परीक्षाओं को रद्द करने के मामले में विचार करे. इसके साथ ही कोर्ट ने आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक देने के बारे में भी विचार करने के लिए कहा है. आज सुप्रीमकोर्ट ने सीबीएसई की बाकी बची परीक्षाओं के मामले में दायर की गयी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बातें कही हैं. इस मामले की सुनवाई अब 23 जून को होगी.


सीबीएसई कक्षा 12 वीं की पेंडिंग परीक्षा 2020 


आपको अवगत करा दें कि सीबीएसई कक्षा 12 की 29 मुख्य विषयों की परीक्षा एक जुलाई से लेकर पन्द्रह जुलाई तक कराने की तैयारी में है. कक्षा 12 की परीक्षाओं के दौरान ही बोर्ड कक्षा 10 की उन शेष बची परीक्षाओं को भी कराने की तैयारी में है जिनको कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगों के दौरान स्थगित कर दिया गया था. पूरे देश में यह परीक्षा लगभग 1500 परीक्षा केन्द्रों पर सीबीएसई द्वारा कराया जाना था.


क्या था  मामला?


वास्तव में सीबीएसई के एक छात्र के अभिभावक अमित बाथला के द्वारा एक याचिका सुप्रीमकोर्ट में डाली गयी थी जिसमें कोरोना की वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड द्वारा जुलाई में कराई जाने वाली परीक्षा को रद्द करने की माँग की गयी थी. अभिभावक ने अपनी याचिका में कहा था कि कोरोना महामारी के सम्बन्ध में जो एम्स के आँकड़े जारी किये गए हैं उसके अनुसार जुलाई में यह महामारी अपने पीक पर होने की बात बतायी जा रही है.


इस आधार पर महामारी को देखते हुए बोर्ड द्वारा जुलाई में कराई जाने वाली परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए. याचिका में यह भी माँग की गयी थी कि छात्रों का रिजल्ट उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाना चाहिए. इसी मामले पर सुप्रीमकोर्ट के तीन जजों की पीठ ने यह आदेश पारित किया है और इस मामले में बोर्ड द्वारा अगले मंगलवार को जबाब भी देने के लिए कहा है.  सुप्रीमकोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई अब 23 जून को की जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI