(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Exam 2021: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, अब 9 दिसंबर तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म
CBSE 10th 12th Exam Form 2021: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को अब 9 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया है.
CBSE 10th 12th Exam Form 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत देते हुए सत्र 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं के वे प्राइवेट स्टूडेंट्स जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं. क्योंकि सीबीएसई ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक निर्धारित की है.
परीक्षा फॉर्म की बढ़ी हुई तारीख से संबंधित नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा जारी इस नोटिस के मुताबिक़ बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए प्राइवेट से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख (बिना लेट फीस) 11 नवंबर 2020 थी वहीं लेट फीस के साथ आखिरी तारीख 21 नवंबर 2020 तय थी.
लेकिन प्राइवेट परीक्षा देने वाले कई स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड् से परीक्षा फॉर्म में सुधार की अनुमति देने के लिए आग्रह किया था जबकि वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने की तिथि बढ़ाए जाने की भी गुजारिश की. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने आखिरी बार सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने/फार्म में करेक्शन करने के लिए विंडो एक बार फिर खोल दी है.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्राइवेट परीक्षा फॉर्म जमा कराने की नई तिथि -05-12-2020 (शनिवार) से 09-12-2020 (बुधवार तक) निर्धारित की गई है वहीँ परीक्षा फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख-10 दिसंबर 2020 (गुरुवार) से 14 दिसंबर 2020 (सोमवार तक) है.
सीबीएसई का पूरा नोटिस पढने के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI