CBSE Exam 2021 Preparation Tips: सीबीएसई बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं को आयोजित करने की हरी झंडी दे दी है. प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है. वाषिक परीक्षा का शेड्यूल कभी भी जारी कर सकता है. इस लिए 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर सजग और सतर्क हो जाना चाहिए तथा परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए. उनकी तैयारी को सरल बनाने और अधिक मार्क्स लाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहें हैं. स्टूडेंट्स उन्हें पढ़कर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
ऐसे करें तैयारी, परीक्षा में मिलेगें अच्छे मार्क्स:
सीबीएसई बोर्ड द्वारा दी जानकारी को देखते हुए स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. बोर्ड की परीक्षा में अधिक मार्क्स आने के लिए नीचे कुछ टिप्स जा रहें. स्टूडेंट्स उन्हें फॉलो करके अपनी परीक्षा में अधिक मार्क्स ला सकते हैं.
कम हुए सिलेबस पर निशान लगाएं- सीबीएसई ने कोरोना के महामारी और इससे उपजी बाधाओं को देखते हुए पाठ्यक्रमों से 30 से 40 फीसदी पाठ्यक्रम घटा दिया है. स्टूडेंट्स को चाहिए कि उस पर निशान लगाकर उसे अलग कर दें. इसके बाद जो पाठ्यक्रम बचा है उस पर फोकस करें.
मॉडल पेपर से प्रैक्टिस करें: परीक्षाओं में यदि अच्छे मार्क्स लाने हैं तो तैयारी का सबसे अच्छा तरीका होता है मॉडल पेपर/सैम्पल पेपर को सॉल्व करना. जब परीक्षाओं के लिए कुछ ही महीने बचे हो तो स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे नए टॉपिक्स को पढ़ने की बजाए मॉडल पेपर सॉल्व करने को प्राथमिकता दे. इससे तैयारी बेहतर होगी.
हर विषय को समय दें: स्टूडेंट्स किसी भी परीक्षा में अच्छे मार्क्स तभी मिलत हैं जब स्टूडेंट्स सभी विषयों में अच्छा स्कोर करे. इसके लिए स्टूडेंट्स टाइम-टेबल बनाए और इसी के हिसाब से सभी विषयों के रिवीजन के लिए पर्याप्त समय दें.
बीच में ब्रेक लें - परीक्षाओं के दौरान कई घंटों तक लगातार पढ़ना करना स्टूडेंट्स के स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें इसका ख्याल जरूर रखन चहिये कि वे प्रत्येक एक घंटे के बाद थोड़ी देर का ब्रेक लें. ऐसा करने से वे थकावट से बच सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI