CBSE Board Exam Time Table 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए जल्द ही डेटशीट जारी करेगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का छात्र-छात्राओं को भी काफी लम्बे समय से इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है ये परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी.
वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 30 नवंबर 2022 को एलओसी डेटा करेक्शन विंडो खोली थी. जो कल बंद हो जाएगी. स्कूल केवल स्कूल के रिकॉर्ड के आधार पर ही छात्रों के डेटा में बदलाव कर सकते हैं. लेकिन उन्हें डेटा में किसी भी तरह का बदलाव करने की अनुमति नहीं है. एलओसी डाटा में छात्र का नाम, माता-पिता / अभिभावक का नाम, जन्म की तारीख, विषय संयोजन और विषय कोड में बदलाव किया जा सकता है. कक्षा 10 के लिए गणित, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत में सुधार किया जा सकता है. हालांकि एग्जाम के समय एलओसी में जमा किए गए विषय को बदलने और अन्य विषय के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने पर विचार नहीं किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए 34 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. जिनमें से करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं क्लास 10 और करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं क्लास 12 की परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी. बोर्ड की ओर से डेट शीट जारी किए जाने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
- सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- फिर छात्र सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर सीबीएसई 10वीं कक्षा या 12वीं डेट शीट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र सीबीएसई डेट शीट 2023 पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- इसके बाद छात्र सीबीएसई डेट शीट कक्षा 10, 12 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें.
- आखिरी में छात्र डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
UPSC IRMSE: अब यूपीएससी कराएगा रेलवे प्रबंधन सेवा भर्ती परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI