केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों के लिए कक्षा 10 के मार्क्स अपलोड करने की समय सीमा बढ़ा दी है, सीबीएसई से संबद्ध स्कूल अब 30 जून तक अंक अपलोड कर सकते हैं.इसके अलावा, बोर्ड ने कैंसल 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया है. वे इसे 30 जून तक जमा कर सकते हैं. बता दें कि ये फैसला कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते लिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी विचार कर रहा है.
दिल्ली सरकार ने सीबीएसई को पत्र लिखा था
बता दें कि दिल्ली सरकार ने सीबीएसई से 10वीं कक्षा को बोर्ड परीक्षा परिणामों को Compile करने की टाइमलाइन को रिव्यू करने का भी आग्रह किया था. दिल्ली सरकार ने कहा था कि उसके कई टीचर्स कोविड-19 ड्यूटीज कर रहे हैं और स्कूलों का उपयोग भी टीकाकरण केंद्रों के रूप में किया जा रहा है. सीबीएसई को लिखे पत्र में, सरकार ने हाई पॉजिटिविटी रेट, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या और शहर में लगाए गए लॉकडाउन का भी हवाला दिया था.
शिक्षकों और स्टाफ के स्वास्थ्य को प्राथमिकता
10वीं कक्षा के मार्क्स के टैब्यूलेशन के लिए संशोधित तिथियों के बारे में घोषणा करते हुए, सीबीएसई ने कहा, "सीबीएसई शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है... महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्यों में तालाबंदी के कारण और संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए सीबीएसई ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है.
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि 10वीं के छात्रों के अंक 11 जून तक स्कूलों को जमा करने होंगे और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 जून तक घोषित किया जाना था हालांकि, तारीखों में बदलाव के साथ, कक्षा 10 के छात्रों के परिणाम घोषित करने में अब देरी होगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI