सीबीएसई ने महामारी के मद्देनजर 2021 की बोर्ड परीक्षा के शुल्क भुगतान की समय सीमा इस तारीख तक बढ़ाई
Central Boad Of Secondary Education ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम फीस देने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
CBSE Extends Time Limit To Deposit Exam Fees For Year 2021: सीबीएसई ने कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं क्लासेस के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की समय सीमा आगे बढ़ा दी है. पहले फीस जमा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020 थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया है. अब कैंडिडेट इस तारीख तक एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं. इस बाबत बहुत सी प्रार्थनाएं आ रही थी, जिन पर अंततः अमल करते हुए यह छूट प्रदान कर दी गई है.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तारीख तक परीक्षा शुल्क जमा करने पर कोई लेट फीस नहीं लगेगी. जबकि लेट फीस के साथ कैंडिडेट 7 नवंबर 2020 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं जोकि पहले 01 नवंबर थी.
क्या कहा एग्जाम कंट्रोलर ने -
इस बारे में सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘स्कूलों और अभिभावकों के सामने आ रहीं समस्याओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) जमा करने की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गयी है और विलंब शुल्क के साथ इसे एक नवंबर से बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया गया है. ’’
भारद्वाज ने आगे कहा, ‘‘सीबीएसई को अनेक स्रोतों से पता चला है कि स्कूल और अभिभावक कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए हालात की वजह से एलओसी पूरी करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं.’’ इन समस्याओं पर गौर फरमाते हुए यह निर्णय लिया गया है.
दिल्ली सरकार ने भी किया था अनुरोध -
इस बाबत दिल्ली सरकार भी बोर्ड को पत्र लिख चुकी है. दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह सीबीएसई को पत्र लिखकर 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की समय सीमा 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर करने का अनुरोध किया था.
दरअसल कोविड के कारण बहुत से अभिभावकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने मांग की थी की परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा को आगे बढ़ाया जाए, जिसे मान लिया गया है.
IGNOU December TEE परीक्षा 2020 के फॉर्म हुए रिलीज, इस तारीख के पहले करें रजिस्ट्रेशन CBSE को दिल्ली हाईकोर्ट का सुझावः 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट्स में नेम, सरनेम आदि बदलने की दें अनुमतिEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI