CBSE ने 10वीं-12वीं के रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड 2021 जारी किए, 25 अगस्त को है इम्प्रूवमेंट परीक्षा
CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट और रेग्यूलर उम्मीदवारों की इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
![CBSE ने 10वीं-12वीं के रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड 2021 जारी किए, 25 अगस्त को है इम्प्रूवमेंट परीक्षा CBSE has issued the admit card 2021 of 10th-12th regular and private students, the improvement exam is on August 25 CBSE ने 10वीं-12वीं के रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड 2021 जारी किए, 25 अगस्त को है इम्प्रूवमेंट परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/de6402ef3468a280d83be967e2b6e1f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने प्राइवेट और रेग्यूलर छात्रों की ऑफ़लाइन या इम्प्रूवमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. रेग्यूलर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. वहीं प्राइवेट छात्रों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम और एडमिट कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं.
सीबीएसई प्राइवेट और रेग्यूलर उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2021 को छात्र का नाम, आवेदन संख्या और पिछले वर्ष के रोल नंबर के जरिए सर्च कर सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई इम्प्रूवमेंट परीक्षा 25 अगस्त 2021 से शुरू होने वाली है और 15 सितंबर 2021 को समाप्त होगी.सीबीएसई इम्प्रूवमेंट परीक्षा रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों छात्रों के लिए कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी.
CBSE प्राइवेट और रेग्यूलर कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2021ऐसे करें डाउनलोड
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर उपलब्ध 'प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड' सेक्शन पर जाएं.
- ऑल्टरनेटिवली सीबीएसई निजी और नियमित उम्मीदवार एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर जाएं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई प्राइवेट और रेग्यूलर कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है इम्प्रूवमेंट परीक्षा
बता दें कि बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित कर रहा है जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं. एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे पहले इस साल CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं को कोविड 19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. परिणाम इंटरनल असेसमेंट पॉलिसी के आधार पर घोषित किए गए थे.
ये भी पढ़ें
SSC CHSL 2020 Tier 1: आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी, 25 अगस्त तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
GUJCET Result 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम आज, इन 5 स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)