CBSE ने कक्षा 1 से 12 तक की किताबें करायीं ऑनलाइन उपलब्ध
देश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुये सीबीएसई ने NCERT की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध करा दी हैं. इनके लिये किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना है. अब सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स पीडीएफ फॉरमेट या फ्लिपबुक्स के रूप में इनका प्रयोग कर सकते हैं
CBSE Makes NCERT Books Available Online For Class 1 To 12: कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के मध्य सीबीएसई ने एक बड़ा कदम उठाते हुये स्टूडेंट्स को सभी विषयों की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध करा दी हैं.
दरअसल लॉकडाउन के चलते देशभर में हुयी बंदी से किताबों की खासा समस्या हो रही है. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन कक्षाएं तो शुरू कर दी हैं लेकिन जहां तक बात विषय पुस्तकों की है तो उसके लिये अभी भी कोई रस्ता नहीं दिख रहा था.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) में एनसीईआरटी यानी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की किताबें चलती हैं. सीबीएसई का मुख्य पाठ्यक्रम इन्हीं किताबों की मदद से संचालित किया जाता है.
बोर्ड ने क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक की पुस्तकें ऑनलाइन उपलब्ध करा दी हैं. ये एनसीईआरटी की किताबें पीडीएफ फॉरमेट साथ ही फ्लिकबुक्स के फॉर्म में हैं. स्टूडेंट्स इन्हें डाउनलोड करके प्रयोग कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिये उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.
हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों के लिये हैं पुस्तकें –
ऑनलाइन उपलब्ध कंटेंट हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों के स्टूडेंट्स के लिये है. दरअसल देश भर में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में छात्रों के लिये पुस्तकों की व्यवस्था करना खासा मुश्किल काम है. बिना पुस्तकों के लंबे समय तक काम चलाना पढ़ाई के बीच में आने वाले अवरोध के ही समान है.
इन्हीं बिंदुओं को देखते हुये सीबीएसई ने किताबें ऑनलाइन उपलब्ध करायी हैं. क्लास 1 से 9 और 11 के स्टूडेंट्स अगली कक्षा में प्रमोट कर दिये जायेंगे. ऐसे में उन्हें भी किताबों की आवश्यकता होगी.
किताबें डाउनलोड करने के लिये सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.cbse.nic.in. यहां आपको सीबीएसई की ई-बुक्स का कलेक्शन मिल जायेगा. वेबसाइट पर जायें और अपनी कक्षा के अनुसार किताबों का चयन कर लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI