CBSE, JEE, NEET & ICAI CA Live Updates: JEE Main परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खुली; नई तारीखों को होगी JEE Main, NEET और CA की परीक्षा
CBSE के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को लंबे समय से इंतजार था. वहीं अब 15 जुलाई तक सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
LIVE
Background
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 जुलाई 2020 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार छात्र और अभिभावक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी थी. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के आधार पर किये जाने की घोषणा की है. रिजल्ट नए नियमों के अनुसार जारी किये जाएंगे. रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
CBSE बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे कक्षां 9वीं और 11वीं के फेल छात्रों के लिए इंम्प्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित करें. इस मामले में इनीशियल नोटिस सीबीएसई ने 13 मई को जारी किया था. नौंवी और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट कराने के निर्देश के अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि स्कूल यह परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी कंडक्ट करा सकते हैं. इस बारे में अंतिम फैसला स्कूल का होगा.
साथ ही स्कूल चाहें तो प्रोजेक्ट, असाइनमेंट्स आदि के आधार पर स्टूडेंट्स को जज करना चाहते हैं, तो वे ऐसा भी कर सकते हैं. इंप्रूवमेंट एग्जाम कैसे कंडक्ट कराना है, ये स्कूल के ऊपर है. इस नए स्कोर के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है. परीक्षा के लिए स्कूल बच्चों को तैयारी का उचित समय भी देंगे.
JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो फिर खुली, 15 जुलाई के पहले कर दें बदलाव
जेईई मेन 2020 परीक्षा की तारीखें बदलने के बाद अब एनटीए ने एप्लिकेशन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो भी खोल दी है.
परीक्षाओं को पोस्टपोन करने का फैसला एक्सपर्ट्स की कमेटी ने लिया है जिसे एनटीए के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी, हेड कर रहे थे. कमेटी का कहना था कि जुलाई में परीक्षा कराना काफी मुश्किल था. कई ऐसे टेस्ट सेंटर्स थे जो कंटेंटमेंट ज़ोन के अंडर आ रहे थे. यहां पर परीक्षाएं कराकर खतरा मोल नहीं लिया जा सकता.