CBSE Increases Exam Centres For Pending Board Exams: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 10 और 12 के पेंडिंग बोर्ड एग्जाम्स कंडक्ट कराने के लिए एग्जाम सेंटर्स की संख्या पांच गुना बढ़ा दी है. इसके पीछे कारण है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए स्टूडेंट्स को दूर-दूर बैठाना. दरअसल जब दो लोगों के बीच में दो मीटर की दूरी का नियम लागू किया जायेगा तो जाहिर सी बात है कि एक कमरे में उतने स्टूडेंट्स नहीं बैठ पाएंगे जितने पहले बैठते थे.


इस नियम का पालन करना भी बहुत जरूरी है ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके. इन्हीं बिंदुओं पर विचार करते हुए सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर्स की संख्या में बड़ा इजाफा कर दिया है. पहले जहां सीबीएसई की पेंडिंग बोर्ड परीक्षाएं 3,000 एग्जाम सेंटर्स में कंडक्ट करायी जानी थीं, वहीं अब ये परीक्षाएं 15,000 एग्जाम सेंटर्स में कंडक्ट करायी जाएंगी. 12,000 नये एग्जाम सेंटर आइडेंटिफाई किए गए हैं.


बाकी नियमों का भी करना है कड़ाई से पालन –


कोरोना से बचाव के कारण ही ये बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गयी थीं लेकिन इतने दिनों के बाद भी न तो कोरोना खत्म हुआ न ही आने वाले दिनों में कुछ खास सुधार की गुंजाइश है. वर्तमान हालातों पर गौर फरमाते हुये लगभग सभी बोर्ड्स ने पेंडिंग परीक्षायें आयोजित करने की तिथियां निकाल दी हैं. हां पर ऐसे में स्टूडेंट्स की सेफ्टी से समझौता नहीं किया जा सकता. इसी क्रम में सीबीएसई ने पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दी थी. इसके तहत अपने खुद के हैंड सैनिटाइजर लाने से लेकर मास्क पहनने तक की बात कही गयी थीं. यहां तक की अभिभावकों को भी निर्देशित कर दिया गया था कि अपने बच्चे की सुरक्षा के लिये क्या करना है क्या नहीं. अगले स्टेप में कोरोना से बचाव के लिये एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ायी गयी है ताकि स्टूडेंट एक-दूसरे से समुचित दूरी पर बैठकर परीक्षा दें. इस बारे में सूचना एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने ट्विटर के माध्यम से दी, जिसमें उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पहले 3,000 एग्जामिनेशन सेंटर आइडेंटिफाई किये थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 15,000 कर दिया गया है. 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जायेगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI