सीबीएसई (CBSE) ने हाल ही में दिल्ली और राजस्थान के कुल 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया है. इन स्कूलों पर आरोप है कि वे डमी एडमिशन और अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे उन्हें यह नोटिस भेजा गया है. यदि आपके बच्चे का स्कूल भी इनमें शामिल है, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
नोटिस जारी होने की वजह
सीबीएसई के अनुसार इन स्कूलों में डमी एडमिशन दिए जा रहे थे और बोर्ड के नियमों की गंभीर अनदेखी की जा रही थी. सीबीएसई अधिकारियों ने बताया कि इन स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए छात्रों की संख्या को अधिक दिखाया गया था, जबकि वास्तविक संख्या इससे काफी कम थी. इसके अलावा, स्कूलों में एनरोलमेंट और अटेंडेंस से जुड़े अन्य गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा था. इन खामियों को लेकर सीबीएसई ने इन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और कई गड़बड़ियां पाईं.
यह भी पढ़ें: कैसे बनते हैं NSG कमांडो, क्या कोई भी कर सकता है ज्वॉइन?
कहां-कहां के स्कूलों पर कार्रवाई
सीबीएसई के नोटिस में दिल्ली रीजन के 22 स्कूल और अजमेर रीजन के 5 स्कूल शामिल हैं. इन सभी स्कूलों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें सीबीएसई द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने होंगे. यदि सीबीएसई को इन उत्तरों से संतुष्टि नहीं मिलती, तो आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद किन पदों पर मिलती है नौकरी, क्या होता है सैलरी स्ट्रक्चर?
सीबीएसई की सख्त कार्रवाई
सीबीएसई पहले भी स्टूडेंट्स की फर्जी संख्या दिखाने के मामलों में सख्त कदम उठा चुका है और 20 से अधिक स्कूलों की मान्यता रद्द की जा चुकी है. अब देखना होगा कि इन नए मामलों में सीबीएसई क्या कदम उठाता है और स्कूलों की ओर से क्या जवाब मिलते हैं.
जून में सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा था कि बोर्ड डमी स्कूलों के खिलाफ अपनी करवाई जारी रखेगा. उन्होंने जानकारी दी कि मार्च में सीबीएसई ने लगभग 20 संबद्ध स्कूलों को विभिन्न कदाचारों में संलिप्त पाया. इनमें उत्तर प्रदेश के तीन स्कूल भी शामिल थे. इन स्कूलों पर डमी छात्रों को दिखाने, अयोग्य उम्मीदवारों को दाखिला देने और रिकॉर्ड सही ढंग से न रखने जैसे आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI