CBSE: सीबीएसई ने एडवाइजरी जारी कर स्टूडेंट्स को दी ये सलाह, कई वेबसाइट्स से सावधान रहने के लिए कहा
CBSE Advisory: सीबीएसई की तरफ से एडवाइजरी जारी कर स्टूडेंट्स से भ्रामक जानकारी से सावधान रहने के लिए कहा गया है. बोर्ड ने ये भी बताया है कि सही जानकारी कहा मिल सकती है.
CBSE Advisory Against Fake Syllabus, Sample Question Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके जरिए बोर्ड ने छात्रों को भ्रामक जानकारियों से बचने के लिए कहा गया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि सैंपल क्वेश्चन पेपर, सिलेबस व सीबीएसई से जुड़े अन्य संसाधनों की जानकारी विद्यार्थियों आधिकारिक साइट cbse.gov.in से ही लें. बोर्ड ने छात्रों को ऐसे पोर्टलों से बचकर रहने के लिए कहा जो गलत जानकारी व फर्जी खबरें साझा करते हैं.
सीबीएसई की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड की जानकारी में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल प्रश्न पत्र, पाठ्यक्रम, सीबीएसई संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और असत्यापित समाचार प्रसारित कर रहे हैं. इसके अलावा नोटिस में आगे कहा गया है कि लोगो के हित में हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि अनधिकृत स्रोतों से प्राप्त डिटेल्स भ्रामक हो सकती है. साथ ही स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक भ्रम की स्थिति भी पैदा कर सकती है.
CBSE Advisory Against Fake Syllabus, Sample Question Papers: कहा मिलेगी जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कुछ वेबसाइट्स के नाम बताए गए हैं और लोगों से कहा गया है कि वे सीबीएसई से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स/माइक्रोसाइटों पर ही भरोसा करें. सीबीएसई से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी पाने के लिए बोर्ड ने जिन वेबसाइट्स का जिक्र किया है वह नीचे दी गई है.
CBSE Advisory Against Fake Syllabus, Sample Question Papers: यहां मिलेगी आधिकारिक जानकारी
- सीबीएसई आधिकारिक साइट - cbse.gov.in
- सीबीएसई अकादमिक आधिकारिक साइट- cbseacademic.nic.in
- सीबीएसई एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक साइट - results.cbse.nic.in
- सीटेट आधिकारिक साइट- ctet.nic.in
- प्रशिक्षण त्रिवेणी आधिकारिक साइट- cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing
- सीबीएसई एसएआरएस आधिकारिक साइट- saras.cbse.gov.in/SARAS
- परीक्षा संगम आधिकारिक साइट- parikshasangam.cbse.gov.in/ps
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: कब तक जारी होगी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की आंसर-की, क्या है लेटेस्ट अपडेट?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI