CBSE Issues Clarification: हाल ही में सीबीएसई द्वारा आयोजित कराए गए 10वीं के अंग्रेजी के पेपर को लेकर छात्र-छात्राओं और कई टीचर्स ने सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि पेपर में कई त्रुटियां (Error) थीं, जिसके बाद सीबीएसई ने इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. बोर्ड की ओर से कहा गया कि इस पेपर में किसी प्रकार की गलती नहीं थी. प्रश्नों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे.


सीबीएससी के परीक्षा नियंत्रक (Controller of Examination) संयम भारद्वाज (Sanyam Bhardwaj) ने कहा कि इस मामले को अनपेक्षित रूप से उजागर किया गया है. प्रश्नों (Questions) से जुड़े सभी निर्देश शुरुआत में ही दिए गए थे. पेपर में प्रश्न संख्या 13 व 14 में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रश्न 13 और 14 सेक्शन A का हिस्सा थे.


शनिवार को समाप्त हुई परीक्षाएं


छात्रों (Students) का कहना है कि क्वेश्चन 13 और 14 में स्पष्ट तौर पर सवाल नहीं पूछे गए थे और उसमें उत्तर के लिए एमसीक्यू (MCQ) विकल्प थे. गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा टर्म - 1 की परीक्षा बीते दिनों आयोजित कराई गई. यह परीक्षाएं शनिवार को समाप्त हुईं. जिसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली. साथ ही इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का भी विशेष ध्यान दिया गया.


ये भी पढ़ें:


Omicron Variant: ओमिक्रोन टेस्टिंग के लिए ICMR के वैज्ञानिकों ने बनाई RT-PCR किट, 2 घंटे में आएगा रिजल्ट


Bank Deposit Programme: पीएम मोदी बोले- 1 लाख से ज्यादा लोगों को हुआ 1300 करोड़ का फायदा, परेशानियों का निकला समाधान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI