CBSE Launched Facial Recognition System: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लांच किया है. इसकी मदद से कैंडिडेट्स दसवीं और बारहवीं के सर्टिफिकेट बिना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकेंगे. ये सर्टिफिकेट डिजीलॉकल से डाउनलोड किए जा सकते हैं. सीबीएसई ने इस बारे में जारी स्टेटमेंट में कहा कि, यह फेस मैचिंग की नवीनतम सुविधा विदेशी छात्रों और उन छात्रों को जो किसी भी कारण से डिजी लॉकर एकाउंट खोलने में असमर्थ हैं, जैसे कि आधार कार्ड या गलत मोबाइल नंबर की वजह से, उनकी सहायता करेगा.  


 


कैसे काम करेगा यह सिस्टम –


फेशियल रिकग्निशन सिस्टम कुछ इस तरह काम करेगा कि यह डेटाबेस में स्टोर डिजिटल इमेज से कैंडिडेट के चेहरे को मैच करेगा. यह कंप्यूटर और सामने खड़े कैडिडेट के फेशियल फीचर्स को मैच करेगा और उसके बाद कैंडिडेट को एक्सेस दे देगा.


इसी प्रकार स्टूडेंट की लाइव इमेज को सीबीएसई एडमिट कार्ड में सेव इमेज से मैच किया जाएगा जोकि रिपॉजट्री में पहले से सेव होगी और डेटा मैच कर गया तो स्टूडेंट को सर्टिफिकेट ईमेल कर दिया जाएगा. यह एप्लीकेशन 2020 के रिकॉर्ड्स के लिए उपलब्ध है. इसे ‘परिणाम मंजुषा’ और ‘डिजी लॉकर’ पर पाया जा सकता है.


डिजिलॉकर पर मौजूद हैं बड़ी संख्या में डॉक्यूमेंट्स


डिजिलॉकर को अब बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. ये डिजिटली सर्टिफिकेट्स और मार्कशीट्स पाने का बढ़िया ऑप्शन बनकर उभरा है. सीबीएसई भी इस सर्विस को जोरों-शोरों से इस्तेमाल में ला रहा है. बोर्ड करीब 12 करोड़ डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर अपलोड कर चुका है. इन्हें एक्सेस करके स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट्स, पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि पा सकते हैं. इस नये एप्लीकेशन के आ जाने से स्टूडेंट्स को और सुविधा मिल जाएगी, जिसके तहत वे आधार नंबर या मोबाइल नंबर दिए बिना ही इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने डॉक्यूमेंट्स एक्सेस कर सकते हैं.


UPSC CAPF Exam 2019-20: कल रिलीज हो होंगे इंटरव्यू के एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से करें डाउनलोड

BSE Odisha क्लास 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI