केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने यूनिसेफ के साथ पार्टनरशिप में सभी एफिलिएटेड स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के स्टूडेंट्स के करियर गाइडेंस और काउसंलिंग के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, सीबीएसई ने भविष्य का रोड मैप तैयार करने के लिए इंडस्ट्री, शिक्षा जगत और सरकार से जुड़े एक्सपर्ट्स के एक सलाहकार समूह को इसमें शामिल किया है. सीबीएसई का ये करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पोर्टल  आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbsecareerguidance.com पर उपलब्ध है.


हर स्कूल के दो टीचर्स को पोर्टल के लिए डिजिटली ट्रेंड किया जाएगा


सीबीएसई का दावा है कि इंडीविजुअल करियर डैशबोर्ड के जरिए छात्र 560+ से ज्यादा करियर, 25,000 कॉलेजों व प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट्स के 3 लाख से अधिक कोर्सेस, 1200 स्कॉलरशिप और 1150 एंट्रेंस एग्जाम्स को एक्सेस कर सकेंगे.इसके अलावा, प्रति स्कूल दो टीचर्स या काउंसलर्स को एक डिजिटल ट्रेनिंग सेशन के जरिए पोर्टल के लिए ट्रेंड किया जाएगा और पूरे करियर कुरिकुलम को एक्सेस करने के लिए इंडिविजुअल काउंसलर डैशबोर्ड भी दिया जाएगा जिसका उपयोग स्टूडेंट्स की करियर संबंधित सवालों पर उन्हें गाइड करने के लिए किया जाएगा.


करियल पोर्टल कई जानकारी उपलब्ध कराएगा


करियर पोर्टल करियर, कॉलेज निर्देशिका, कई देशों के कोर्सेज, स्कॉलरशिप और प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. यूनिसेफ ने 13 राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ, क्षेत्रीय भाषाओं में करियर पोर्टल्स को कस्टमाइज्ड किया है, जो 21 मिलियन किशोरों तक पहुंचकर उन्हें एजुकेशनल  और वर्क रिलेटिड रिसॉर्स तक पहुंचने में मदद करता है.


महामारी की वजह से लाखों युवा भविष्य को लेकर हैं चिंतित


यूनिसेफ इंडिया के एजुकेशन चीफ टेरी डर्नियन के मुताबिक , “महामारी ने लाखों युवाओं के बीच उनकी भविष्य की आजीविका और 21वीं सदी में फलने-फूलने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं. यूनिसेफ ने कई राज्यों में करियर मार्गदर्शन पोर्टलों का समर्थन किया है.” उन्होंने कहा कि, “यूनिसेफ को सीबीएसई करियर गाइडेंस पोर्टल विकसित करने के लिए आईड्रीम करियर की तकनीकी साझेदारी के साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ पार्टनरशिप करने की खुशी है.”


ये भी पढ़ें


बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान, यहां चेक करें डिटेल्स


Bank Recruitment 2021: इस बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी-सेलेक्शन प्रोसेस


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI