10 मई सोमवार यानी आज से CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बोर्ड द्वारा डेवलेप एक नए ऐप के माध्यम से साइकोलॉजिकल कॉउंसलिंग सेशन ले सकेंगे. दरअसल सीबीएसई ने महामारी के दौर में स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए ‘सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ’ ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप को 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया गया है.


कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे काउंसलिंग सेशन
बता दें कि ये काउंसलिंग सेशन 83 वॉलंटियर काउंसलर्स और स्कूल प्रिंसिपल द्वारा कक्षा 9 से12 के स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे. ये सेशन मुफ्त होंगे, और तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रदान किए जाएंगे. छात्र और अभिभावक इन काउंसलिंग सेशन के लिए समय स्लॉट का सेलेक्शन कर सकेंगे, जो कि सुबह 9:30 से 1:30 बजे के बीच या दोपहर 1:30 से 5:30 बजे के बीच होंगे. स्टूडेंट्स सीबीएसई के काउंसलिंग ऐप पर ज्यादा जानकारी के लिए अपने स्कूलों और ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


कक्षा 12वीं के बाद करियर ऑप्शन की सलाह भी दी जाएगी
सीबीएसई के एक प्रवक्ता के अनुसार, यह ऐप छात्रों को अन्य रिसॉर्स मैटिरियल जैसे सीनियर सैकेंडरी एजुकेशन के बाद सजेस्टिव कोर्स गाइड, मेंटल हेल्थ और उनके कल्याण पर टिप्स देगा. साथ ही इस काउंसलिंग ऐप में कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल व ऑडियो-विजुअल मैसेज भी जारी किए जाएंगे.


‘मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग ’पर एक मैनुअल भी किया गया है जारी
 
बोर्ड ने ‘मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग ’पर एक मैनुअल भी जारी किया है, जो स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन की आवश्यकता पर जोर देता है और शिक्षकों के  स्कूल के काउंसलर के तौर पर विशेष भूमिका को भी रेखांकित करता है. इसमें एक चैप्टर भी शामिल है कि कैसे स्कूल और परिवार अपने घरों में बड़े पैमाने पर और COVID से निपटने के लिए बच्चों को साइकोलॉजिक सपोर्ट प्रदान कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


JNU ने दी सफाई- सेमेस्टर एग्जाम की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं बढ़ी, 16 मई तक एप्लिकेशन प्रोसेस भी स्थगित


IAS Success Story: ग्रेजुएशन के दौरान यूपीएससी की तैयारी का फैसला किया, पहले प्रयास में मेंस में अटकीं, दूसरे प्रयास में आईएएस बनीं तेजस्वी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI