CBSE Launches Training Curriculum In Collaboration With Facebook: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने फेसबुक के साथ मिलकर टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल ट्रेनिंग क्यूरीकुलम लॉन्च किया है. इसके अंतर्गत डिजिटल सेफ्टी, ऑनलाइन वेलबीइंग और ऑगमेंटेंड रिएल्टी के बारे में सिखाया जाएगा. इस कोर्स का मॉड्यूल सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है.


प्रोग्राम्स का मकसद कम से कम 10,000 टीचर्स को ट्रेन करना है. इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 06 जुलाई से शुरू होंगे और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 20 जुलाई 2020. सीबीएसई के नोटिस के अनुसार ऑग्मेंटेड रिएल्टी प्रोग्राम 10 अगस्त को लॉन्च होगा जबकि डिजिटल सेफ्टी और वेलबीइंग प्रोग्राम आरंभ होगा 06 अगस्त से.


कोर्स पूरा करने पर मिलेगा ई-सर्टिफिकेट


ये जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज की रहेगी कि वे अपने यहां से किन टीचर्स या स्टूडेंट्स को इन प्रोग्राम्स के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं. जो इस प्रोग्राम को पूरी तरह सफलतापूर्वक खत्म करेंगे उन्हें एंड में ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. यह इन प्रोग्राम्स का पहला फेज़ है. सेकेंड फेज़ में सीबीएसई, एआर और डिजिटल सेफ्टी प्रोग्राम्स दोनों के लिए कम से कम 30,000 स्टूडेंट्स सेलेक्ट करेगी.


सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल सर्कुलर में कहा कि इंटरनेट का बढ़ता इस्तेमाल, ऑनलाइन एब्यूज़, बुलेईंग, मिसइंफॉर्मेशन, फेक न्यूज़, इंटरनेट एडिक्शन जैसी समस्याएं आजकल बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. वर्तमान समय में इनसे डील करना बहुत जरूरी हो गया है. पहले की तुलना में इन समस्यओं से पार पाना अब ज्यादा जरूरी है. इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने फेसबुक इंडिया के साथ पार्टनरशिप करके फ्री और कॉम्प्रीहेंसिव ट्रेनिंग प्रोग्राम्स लॉन्च किए हैं. अच्छी बात यह है कि इन्हें ज्वॉइन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. कुछ ही समय में इस संबंध में लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा. हालांकि प्रोग्राम कौन ज्वॉइन करेगा ये स्कूल तय करेंगे.


KBC: आधार कार्ड से जुड़ा है ये प्रश्न, क्या आप जानते हैं इसका उत्तर 


JEE Main 2020: जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो फिर खुली, 15 जुलाई के पहले कर दें बदलाव  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI