क्लासरूम में कॉन्सेप्चुअल टीचिंग को कैसे लागू किया जाए, यह प्रदर्शित करने के उद्देश्य से सीबीएसई ने "एकलव्य सीरीज" नाम से एक ऑनलाइन इंटरैक्टिव लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च किया है.सीरीज को IIT गांधीनगर के सहयोग से बनाया गया है.


सीबीएसई एकेडमिक्स के डायरेक्टर जोसेफ इमैनुएल द्वारा सभी सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के हेड्स को लिए लेटर में कहा गया है कि,  “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा में परिवर्तनकारी बदलाव की कल्पना करती है. इसका लक्ष्य स्टूडेट्स की क्रिएटिविटी, आउट-ऑफ-बॉक्स थिंकिंग, कॉन्सेप्चुअल अंडरस्टेंडिंग और लर्निंग का तरीका सीखना है. सीरीज का फोकस NET को स्पष्ट करना और यह दिखाना होगा कि स्कूलों में एनईपी 2020 को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, ”


नीरज चोपड़ा पर होगा पहला सेशन


बता दें कि सेशन प्रत्येक रविवार दोपहर को ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे और पहला सेशन 26 सितंबर से शुरू होगा  जिसमें कक्षा VI से XII के लिए साइंस और मैथ्स के टॉपिक टच करेंगे. पहला सेशन हाल ही में भारत को टोक्यो ओलंपिक्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा और न्यूटन लॉ ऑफ मोशन होगा. 


एकलव्य सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से है शुरू


गौरतलब है कि छात्रों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. एकलव्य सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू कर दिए गए हैं और क्लासेज 26 सितंबर से शुरू हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें


JEE Main Result 2021: JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम 2021 आज होगा जारी, ऐसे करें चेक


NEET UG Exam 2021: देश भर में NEET के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI