CBSE: मई के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकता है क्लास 10 का रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) क्लास 10 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट कर रहे हैं. स्टूडेंट की क्लास 10 की परीक्षा 29 मार्च को खत्म हुई है. खबरों के मुताबिक इस बार रिजल्ट मई महीने के आखिरी सप्ताह में आ सकता है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) क्लास 10 की परीक्षा 29 मार्च को खत्म हुई है. छात्र अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक इस बार सीबीएसई क्लास 10 का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में (26 से 31 मई) में जारी कर सकती है. 31 लाख से अधिक स्टूडेंट ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है.
पिछले साल के सीबीएसई क्लास 10 के रिजल्ट को देखें तो यह 29 मई को और 12वीं का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था. सीबीएसई रिजल्ट जारी करने की तारीख अमूमन रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले बताती है.
सीबीएसई अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने पर कहा कि बोर्ड तभी रिजल्ट जारी करेगी जब कॉपी चेक करने की प्रक्रिया खत्म होगी और रिजल्ट को तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट तैयार करने में पूरी सावधानी बरती जाती है. सीबीएसई एग्जाम का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- JNU में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 97 पदों पर बहाली, 29 अप्रैल तक करें आवेदन हरियाणा में ग्रुप डी के 978 पदों पर बहाली, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीख आप की नाराज विधायक अल्का लांबा ने लोगों से पूछा- क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना चाहिये देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI